भारत में शुरू होगी पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल की बुकिंग गुरुवार से, दिए जा रहे हैं ये ऑफर
गूगल के पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग भारत में गुरुवार से शुरू होगी। आज रात 12 बजे से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा, वहीं पिक्सल 2 की डिलिवरी 1 नवंबर से और पिक्सल 2 एक्सएल की डिलिवरी 15 नवंबर से शुरू होगी ऑनलाइन बाजार में नए पिक्सल हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेंगे। इसके अलावा फोन को देशभर के 1,000 ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा। गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल एक्सएल के साथ मिलने वाले ऑफर्स फ्लिपकार्ट पर इन दोनों फोन के साथ कई सारे ऑफर्स भी मिल रहे हैं। ग्राहकों को 11,990 रुपये का सेनहाइज़र हेडसेट मुफ्त दिया जाएगा। अगर ग्राहक एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके ईएमआई का विकल्प चुनते हैं तो उन्हें 8,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। चुनिंदा स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त 5,000 रुपये की छूट दी जाएगी। इसके अलावा बिना ब्याज वाले ईएमआई की भी सुविधा होगी। फ्लिपकार्ट ने यह भी जानकारी दी है कि सोशल मीडिया कॉन्टेस्ट के पांच चुनिंदा विजेताओं को गूगल डेड्रीम व्यू 2 हेडसेट मिलेगा। गूगल पिक्सल 2 की कीमत और स्पेसिफिकेशन गूगल प...