भारत में शुक्रवार से शुरू होगी आईफोन एक्स की प्री-बुकिंग, जानें फीचर्स

भारत में शुक्रवार से शुरू होगी आईफोन एक्स की प्री-बुकिंग, जानें फीचर्स


एप्पल एक्स हैंडसेट कई नई तकनीक से लैस है जिसमें बिना बेज़ल वाला डिस्प्ले, फेस आईडी और वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं। एप्पल के पहले बिना बेजल वाले आईफोन एक्स के लिए भारत समेत 55 देशों में 27 अक्टूबर यानी शुक्रवार से प्री-ऑर्डर जा सकेगा। भारत में आईफोन एक्स के लिए प्री-बुकिंग शुक्रवार की रात 12 बजे से अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से हो सकेगी। वहीं कंपनी के मुताबिक फोन की बिक्री 3 नवंबर से शुरू होगी।

आईफोन एक्स के फ़ीचर व स्पेसिफिकेशन 


आईफोन में 5.8 इंच का बिना बेज़ल वाला डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1125x2436 पिक्सल है । कंपनी ने इसे सुपर रेटिना डिस्प्ले का नाम दिया है। आईफोन के पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। एक सेंसर एफ/1.8 अपर्चर वाला है और टेलीफोटो लेंस एफ/2.4 अपर्चर वाला। फोन में आपको 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस फोन में आपको 3 जीबी रैम मिलेगा। बात करे बैटरी क्षमता की तो इसमे 2716 एमएएच की बैटरी है। कंपनी ने बताया है कि वह पॉर्ट्रेट मोड फीचर को इस फोन का भी हिस्सा बना रही है। बैटरी- 21 घंटे का टॉकटाइम, वायरलेस चार्जिंग और फेशियल रिकॉग्निशन दिया गया है। फोन के साथ कंपनी लेदर और सिलिकॉन जैसा कवर भी दे रही है जिसकी कीमत 3,500 है।

आईफोन एक्स की कीमत 

 एप्पल आईफोन एक्स की भारत में शुरुआती दाम 89,000 रुपये होगी । इस फोन के 64 जीबी वेरियंट की कीमत 89,000 रुपये और 256GB वेरियंट की कीमत 1,02,000 रुपये होगी। फोन सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट पर आईफोन एक्स की लिस्टिंग में एचडीएफसी बैंक और बजाज फिनज़र्व क्रेडिट कार्ड के साथ नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर है। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्डधारकों को ईएमआई ट्रांज़ेक्शन पर 10 प्रतिशत तुरंत छुट (अधिकतम 2,500 रुपये) मिलेगा। एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत की छूट का ऑफर है।

Comments

Popular posts from this blog

मात्र 7,777 रु. में मिल रहा है आईफोन7, जानें क्या है ऑफर?