मात्र 7,777 रु. में मिल रहा है आईफोन7, जानें क्या है ऑफर?
एयरटेल ने सोमवार को एक बड़े ऑफर का ऐलान किया है। इस ऑफर के ज़रिये एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर से मात्र 7,777 रुपये में आई फ़ोन 7 खरीदा जा सकता है। कंपनी ने यह ऑफर आईफोन 7 के 32 जीबी, 128 जीबी, आईफोन 7 प्लस के 32 जीबी और 128 जीबी वेरियंट के लिए है, हालांकि आईफोन 7 प्लस के 32 जीबी के लिए आपको पहली बार 17,300 रुपये देने होंगे।

इस प्लान के जरिये www.airtel.in/onlinestore/ पर जाकर फोन खरीदना होगा। आईफोन 7 के 32 जीबी वेरियंट के लिए आपको 7,777 रुपये का डाउनपेमेंट देना होगा। उसके बाद 24 महीने तक हर महीने 2,499 रुपये देने होंगे। वहीं फोन के साथ कंपनी की ओर से पोस्टपेड प्लान के तहत हर महीने 30 जीबी डाटा, हेडसेट डैमेज प्रोटेक्शन ,1 फैमिली नंबर पर फ्री कॉलिंग और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
Comments
Post a Comment