माइक्रोमैक्स भारत 1 फीचर फोन लॉन्च, सस्ता 4G फोन, 97 रु. में सबकुछ अनलिमिटेड

भारत में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स ने मंगलवार को भारत 1 हैंडसेट को पेश किया। यह कंपनी का पहला 4जी फीचर फोन है। इस फोन के साथ ग्राहक अनलिमिटेड वॉयस कॉल डेटा और इंटरनेट डेटा का फायदा पाएंगे। और इसके लिए हर महीने मात्र 97 रुपये भुगतान करना होगा। ऐसा बीएसएनएल के साथ साझेदारी में संभव हो पाया है। मिक्रोमेक्स भारत  1 की कीमत 2,200 रुपये है। भारत 1 हैंडसेट की टक्कर रिलायंस जियो के जियो फोन और कार्बन-एयरेटल की साझेदारी वाले सस्ते स्मार्टफोन से होगी।


भारत 1 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

 बीएसएनएल भारत


भारत 1 फीचर फोन बेहद ही पुराना हैंडसेट लगता है। लेकिन डिवाइस के अंदर एंट्री लेवल के क्वालकॉम चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इसकी मदद से 4जी वीओएलटीई फीचर काम करता है। माइक्रोमैक्स भारत 1 में 22 क्षेत्रीय भाषाओं के लिए भी सपोर्ट है। इसकी बैटरी 2000 एमएएच की है।
मेड इन इंडिया तमगे वाला भारत 1 एक डुअल सिम फीचर फोन है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट पैनल पर एक वीजीए कैमरा है। माइक्रोमैक्स के संस्थापक राहुल शर्मा ने कहा, "भारत 1 में यूज़र 100 लाइव टीवी को एक्सेस कर पाएंगे। इसके अलावा कई वीडियो और गाने सुनने का भी विकल्प है। 97 रुपये की टैरिफ में आप इस फोन में सबकुछ कर सकते हैं।
राहुल शर्मा ने यह भी दावा किया कि ग्राहकों को एक-दो साल इस्तेमाल में लाने के बाद भारत 1, जियो फोन से भी सस्ता पड़ेगा। पहले साल में ग्राहकों के लिए माइक्रोमैक्स भारत 1 इस्तेमाल करने की प्रभावी कीमत 3,364 रुपये पड़ेगी। इसकी तुलना में जियो फोन पर यूज़र को 3,336 रुपये का खर्च आएगा। लेकिन अगर ग्राहक दोनों डिवाइस को दो साल तक इस्तेमाल में लाते हैं तो रिलायंस जियो के जियो फोन की प्रभावी कीमत 5,172 रुपये होगी और माइक्रोमैक्स भारत 1 की 4,528 रुपये।  
भारत 1 फीचर फोन में भीम यूपीआई पेमेंट ऐप पहले से इंस्टॉल होगा। इसके साथ बीएसएनएल का एक वॉलेट ऐप भी होगा।
माइक्रोमैक्स भारत 1 को रिलायंस जियो और एयरटेल के ऐसे ही प्रोडक्ट से मजबूत चुनौती मिलने वाली है। रिलायंस जियो ने पहले ही 60 लाख जियो फोन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। यह फोन 20 अक्टूबर से बाजार में मिलने लगेगा।


Comments

Popular posts from this blog

मात्र 7,777 रु. में मिल रहा है आईफोन7, जानें क्या है ऑफर?